उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास के लिए बडे़ ने पिता के साथ मिलकर की छोटे भाई की हत्या - pradhamanti awas

फर्रुखाबाद में प्रधानमंत्री आवास के तहत बनी कॉलोनी को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. छोटा भाई मां के नाम पर अलॉट हुई कॉलोनी पर रह रहा था जिसको लेकर दोनों में काफी समय से विवाद चल रहा था.

अंगोछे से गला दबाकर बड़े ने की छोटे भाई की हत्या

By

Published : Feb 8, 2019, 12:10 AM IST

फर्रुखाबाद : प्रधानमंत्री आवास पर कब्जे को लेकर बड़े भाई और पिता द्वारा हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां मां के लिए अलॉट हुए आवास को लेकर छोटे भाई और बडे़ भाई में विवाद चल रहा था. इसी दौरान कहासुनी में पिता और बडे़ भाई ने छोटे भाई की अंगोछे से गला दबाकर हत्या कर दी.

जानकारी देती मृतक की पत्नी और पुलिस अधिकारी.


मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के अजमतपुर निवासी देव कुमार की मां राजमती के नाम पर पिछले दिनों प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी का निर्माण कराया गया था. देव कुमार अपनी पत्नी नीलम और दो बच्चों के साथ उसी आवास में रह रहे थे, जबकि उनके बड़े भाई धर्मेंद्र अपने परिवार के साथ पैतृक मकान में रहते हैं.


जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र पिछले कई महीनों से देव कुमार पर मां के नाम पर बने आवास को खाली करने का दबाव बना रहे थे. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में आए दिन झगड़ा होता रहता था. मंगलवार शाम को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. यह विवाद बुधवार को तूल पकड़ गया. दोनों के बीच मकान पर कब्जे को लेकर हातापाई होने लगी.


इसी बीच अचानक धर्मेंद्र ने गुस्से में आकर देव कुमार के गले में पड़ा अंगोछा कस दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर सीओ सिटी राम लखन सरोज और थाना प्रभारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने धर्मेंद्र को हिरासत में ले लिया. वहीं देव कुमार की पत्नी नीलम ने जेठ धर्मेंद्र के साथ ही ससुर शंभू दयाल जाटव और भांजे पर भी हत्या में शामिल होने की तहरीर दी है. जिस आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


एएसपी त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मकान के हिस्से को लेकर पारिवारिक कलह होती रहती थी, जिसके चलते मृतक देव कुमार शराब के नशे में अपने बड़े भाई धर्मेंद्र से गाली-गलौज कर रहा था. इसी दौरान धर्मेंद्र ने गमछा कस दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details