फर्रुखाबाद : बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अध्यापकों को रिलीव करने के निर्देश दिए हैं. पारस्परिक अंतरजनपदीय शिक्षक स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत शिक्षकों को कार्यमुक्त न किए जाने की खबर लगातार ईटीवी भारत प्रकाशित कर रहा था. शनिवार को जब यह खबर ईटीवी भारत पर प्रकाशित हुई तो खंड शिक्षा अधिकारी ने इसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए अध्यापकों को रिलीव करने के निर्देश दिए.
अंतरजनपदीय शिक्षकों के स्थानांतरण का मामला
वर्ष 2019 में अंतरजनपदीय शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को प्रदेश सरकार की विशेष सचिव डॉ. काजल ने बीएसए को पत्र भेजकर आदेश दिए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि 25 फरवरी को ही अंतरजनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया जाए, लेकिन जिले में इस आदेश का पालन नहीं किया गया.
48 शिक्षकों को कार्यमुक्त किए जाने को लेकर भेजा गया पत्र
खबर का संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पारस्परिक अंतरजनपदीय शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के निर्देश सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दे दिए. बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि विशेष सचिव के आदेश पर पारस्परिक अंतरजनपदीय स्थानांतरण वाले जिले के 48 शिक्षकों को कार्यमुक्त किए जाने के लिए सभी बीईओ को पत्र भेज दिया गया है.