फर्रुखाबाद: जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय (डूडा) की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां गरीबों को मिलने वाले आवास अधिकारियों की लापरवाही के चलते उन्हें नसीब नहीं हो पा रहे हैं. कायमगंज नगर पालिका में कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत 96 व कंपिल नगर पंचायत में लगभग 232 आवासों का अभी तक विभाग आवंटन नहीं कर सका है.
अभी तक आवासों का नहीं हुआ आवंटन
दरअसल, बसपा शासनकाल में जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय ने कंपिल नगर पंचायत में निजामुद्दीन ग्रामसभा की जमीन पर 29 ब्लॉकों में तीन मंजिला 232 आवास व कायमगंज नगर पालिका में नरेना मऊ ग्राम सभा की जमीन पर 96 आवास बनवाए थे. कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद ने आवासों का निर्माण किया, तो निर्माण कार्य में करोड़ों रुपये की लागत आई थी. यह आवास गरीबों को आवंटित किए जाने थे. 10 साल होने जा रहे हैं और अभी तक इनका आवंटन नहीं हो सका है.
नए आवास खंडहर में हो रहे तब्दील
इतना ही नहीं कंपिल में बने आवासों की खिड़कियां-दरवाजे तक टूट चुके हैं. फर्श भी धीरे-धीरे टूट रहा है. यहां शौचालय में अधूरे पड़े जंगले आदि अराजक तत्व तोड़ ले गए हैं. 2018 में कायमगंज में तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश पर 62 आवासों का आवंटन किया गया, लेकिन इसके बाद आज तक कोई आवंटन नहीं हुआ. आवासों के आवंटन न होने से करोड़ों रुपये की लागत से बनी कॉलोनियां सफेद हाथी साबित हो रही हैं.