उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डूडा की लापरवाही से गरीबों को नहीं मिले आवास, अब ऐसे आवंटित होंगे घर - कांशीराम कालोनी योजना

फर्रुखाबाद में जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय की लापरवाही के कारण गरीबों को मिलने वाले आवास उन्हें अभी तक प्राप्त नहीं हो सके हैं. ऐसे में अब फिर से लाभार्थियों की सूची बनाई जा रही है.

कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना
कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना

By

Published : Mar 18, 2021, 8:07 PM IST

फर्रुखाबाद: जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय (डूडा) की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां गरीबों को मिलने वाले आवास अधिकारियों की लापरवाही के चलते उन्हें नसीब नहीं हो पा रहे हैं. कायमगंज नगर पालिका में कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत 96 व कंपिल नगर पंचायत में लगभग 232 आवासों का अभी तक विभाग आवंटन नहीं कर सका है.

अभी तक आवासों का नहीं हुआ आवंटन

दरअसल, बसपा शासनकाल में जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय ने कंपिल नगर पंचायत में निजामुद्दीन ग्रामसभा की जमीन पर 29 ब्लॉकों में तीन मंजिला 232 आवास व कायमगंज नगर पालिका में नरेना मऊ ग्राम सभा की जमीन पर 96 आवास बनवाए थे. कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद ने आवासों का निर्माण किया, तो निर्माण कार्य में करोड़ों रुपये की लागत आई थी. यह आवास गरीबों को आवंटित किए जाने थे. 10 साल होने जा रहे हैं और अभी तक इनका आवंटन नहीं हो सका है.

नए आवास खंडहर में हो रहे तब्दील

इतना ही नहीं कंपिल में बने आवासों की खिड़कियां-दरवाजे तक टूट चुके हैं. फर्श भी धीरे-धीरे टूट रहा है. यहां शौचालय में अधूरे पड़े जंगले आदि अराजक तत्व तोड़ ले गए हैं. 2018 में कायमगंज में तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश पर 62 आवासों का आवंटन किया गया, लेकिन इसके बाद आज तक कोई आवंटन नहीं हुआ. आवासों के आवंटन न होने से करोड़ों रुपये की लागत से बनी कॉलोनियां सफेद हाथी साबित हो रही हैं.

ये भी पढ़ें-कार्ययोजना अपलोड करने में सुस्ती बरत रहे जिम्मेदार


अब लॉटरी के माध्यम से होंगे आवंटित


वहीं, जिला परियोजना अधिकारी जय विजय सिंह ने बताया कि कांशीराम कॉलोनी कंपिल में किसी ने आवेदन नहीं किया है. कायमगंज में 62 आवास दो साल पहले बांटे गए थे, जिनकी जांच हुई तो उनमें अपात्र भी पाए गए थे. अब लाभार्थियों की सूची बनाई जा रही है. 96 से ज्यादा लाभार्थी हैं तो लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details