फर्रुखाबाद:यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बीते दिन साहूकार के उत्पीड़न से परेशान ग्रामीण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि ग्रामीण ने पुत्र की शादी के लिए कर्ज लिया था, जिसका तगादा करने के लिए सूदखोर अक्सर ग्रामीण के साथ अभद्रता करते थे. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी देते परिजन और सीओ. बीते दिन मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव गोसरपुर निवासी रामशरण प्रजापति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया ग्रामीण ने खुद को घर के अंदर बंद कर लिया था. 1 घंटे बाद पुत्रवधू नीलम व उसकी पुत्री ने कमरे से कोई आहट न मिलने पर आवाज लगाई. इस दौरान रामशरण प्रजापति को फंदे पर लटका देख परिजन की चीख निकल गई. परिजनों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी.
परिजनों ने बताया कि बेटे सत्येंद्र की शादी के लिए रामशरण ने 1 साल पहले गांव के ही सूदखोर से 1 लाख रुपये कर्ज लिया था. जिसमें से उसने 50 हजार रुपये वापस कर दिया था. वहीं, 50 हजार रुपये उधार थे. सोमवार को सूदखोर अपने साथियों के साथ दरवाजे पर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए ब्याज समेत रुपये तकादा किया. बेटे सत्येंद्र की पत्नी नीलम ने इसका विरोध किया तो सूदखोर ने साथी के साथ मिलकर नीलम को पीट दिया. उधारी के रुपये की मांग करते हुए सूदखोर ने जान से मारने की धमकी की. बताया जा रहा है कि पुत्र वधू की बेज्जती से रामशरण खासा परेशान हो गए और फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. वहीं, मामले में रामशरण के पुत्र सत्येंद्र सिंह ने गांव के ही सुधीर कुमार और सानू और विशाल व उनके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ तहरीर दी.
सीओ सोहराब आलम ने बताया है कि मामले की जानकारी होने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-दारोगा आत्महत्या मामले में महिला सिपाही निलंबित, सब इंस्पेक्टर की पत्नी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज