उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

By

Published : Apr 21, 2021, 9:40 PM IST

यूपी के फर्रूखाबाद जिले में इटावा बरेली हाइवे पर देर शाम एक ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की मौत हो गयी. इससे परिजनों में चीखपुकार मच गयी. राजेपुर थाना क्षेत्र के इटावा बरेली हाइवे पर महमदपुर गढ़िया का मामला.

ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

फर्रूखाबाद : राजेपुर थाना क्षेत्र के इटावा बरेली हाइवे पर महमदपुर गढ़िया के निकट एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर किसी दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में हाइवे के किनारे खाई में पलट गया. इससे मौके पर चीख पुकार मच गयी. मौके पर दौड़कर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को सीधा कर उसमें फंसे चालक को बाहर निकाला. पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें :बोकारो से आएगी ऑक्सीजन, आर्मी की स्पेशल ट्रेन होगी रवाना

चालक जनपद हरदोई का निवासी

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को फर्रूखाबाद के डाॅ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने चालक की पहचान रामस्वार्थ पुत्र हवलदार निवासी जगन्नाथपुर्वा थाना हरवल जनपद हरदोई के रूप में की है.

पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी. चालक के बहनोई शेर सिंह ने बताया कि हमारे साले साहब की मौत की सूचना उन लोगों को दी गयी. इसके बाद वह लोग लोहिया अस्पताल आ गए. बताया गया कि रामस्वार्थ के दो बेटे व दो बेटियां है. सबसे बड़े बेटे की उम्र 10 बर्ष उसके छोटे बेटे की उम्र 8 बर्ष तथा वेटी की उम्र 5 वर्ष है. सबसे छोटी बेटी की उम्र 2 वर्ष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details