उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: सपा जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज - दहेज हत्या का मुकदमा

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में सपा के जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. इसको लेकर मृतका के परिजन ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

By

Published : Oct 31, 2020, 7:56 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला जाफरी निवासी सपा के जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव की पत्नी मोनिका यादव की मौत गुरुवार सुबह संदिग्ध हालत में हो गई थी. पत्नी की हत्या के आरोप में उमेश और उनकी बहन और भतीजे के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपितों पर ससुरालीजनों के साथ अभद्रता और धमकाने का भी आरोप लगाया गया है.

जनपद कन्नौज के तिर्वा के गांव गुर्रा मुरैया बुजुर्ग निवासी मोनिका की मां सावित्री देवी ने शुक्रवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उमेश यादव ने 15 दिसंबर 2018 को झूठ बोलकर मोनिका के साथ शादी की थी, जबकि वह पहले से शादीशुदा थे. पुत्री ने कई बार प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की. इस पर उनके बड़े दामाद ने समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन उमेश यादव ने उन्हें धमकाकर आने से रोक दिया. दहेज की मांग कर अक्टूबर में उमेश ने मोनिका के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details