फर्रुखाबादः जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोकने के लिए घर-घर जरूरी सामग्री वितरित करने का एक्शन प्लान तैयार किया है. डोर-टू-डोर सब्जी, राशन एवं दूध पहुंचाने के लिए चारपहिया और ठेले वालों को गली-मोहल्लों में बिक्री करने की अनुमति दी है. इसके लिए दुकानों को चिह्नित कर लिया गया है. जरूरत का सामान मंगाने के लिए इनके नंबरों पर कॉल करना होगा. शहर को छोटे-छोटे जोन में बांटकर सामान की आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए किराना दुकानदारों के मोबाइल नंबर को पालिका कर्मी घर-घर पहुंचाएंगे.
इन सामानों की होगी सप्लाई
फोन करने पर दुकानदार के कर्मचारी डिमांड के हिसाब से सामान की सप्लाई घरों में देंगे. डेरी संचालक डेरी पर भीड़ नहीं जुटाएंगे. इसलिए दुधियों के माध्यम से दूध घर-घर आपूर्ति होगी. वहीं रसोई गैस भी घर पर पहुंचाई जाएगी जिससे गोदाम पर भीड़ नहीं लगे. दवाएं मेडिकल स्टोर संचालक अपने कर्मचारियों के माध्यम से डिलेवरी कराएंगे. नगर पालिका द्वारा कर्मचारियों को पास मुहैया कराया गया है. वहीं कुछ स्थानों पर दोगुना मूल्य लिए जाने की जानकारी भी हुई. नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी ने अधिक मूल्य वसूली पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.