फर्रुखाबाद:जनपद के कायमगंज नगर से सटे गांव अइयापुर निवासी आंखों के डॉक्टर बिलाल खां शुक्रवार शाम को घर के पास स्थित क्लीनिक पर थे. तभी कुछ अज्ञात लोगों ने डॉक्टर को गोली मार दी और फरार हो गए. गोली सीने में लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़े. परिजन इलाज के लिए उन्हें लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टर की गोली मारकर हत्या -
- कायमगंज नगर से सटे गांव अइयापुर का मामला.
- आंखों के डॅाक्टर बिलाल खां की गोली मारकर हत्या.
- सीने में गोली लगने के बाद परिजन डाॅक्टर को लेकर कायमगंज सीएचसी पहुंचे.
- डाॅक्टरों द्वारा घायल की गंभीर हालत को देखते हुए लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया.
- जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- मामले की जानकारी होने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों से बातचीत की.
- पुलिस ने मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है.