उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद : नहीं थम रहा गोवंश की मौत का सिलसिला, जिलाधिकारी ने बुलाई बैठक - उत्तर प्रदेश समाचार

जिले में मवेशियों की मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा है. कई दिनों से स्थाई व अस्थाई गोशालाओं में लगातार गायों और गोवंश की मौत हो रही है, जिसके बाद डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी ने बुलाई बैठक.

By

Published : Jun 11, 2019, 10:19 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले की गोशाला में गायों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कई दिनों से स्थाई व अस्थाई गोशालाओं में लगातार गायों और गोवंश की मौत हो रही है, जिसके बाद डीएम मोनिका रानी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को जल्द से जल्द पर्याप्त चारा समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं.

फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी ने बुलाई बैठक.

गोवंश की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा

  • जिले में करीब 24 स्थाई व 118 अस्थाई गोशाला हैं. वहीं शासन की ओर से जारी की गई 1 करोड़ 20 लाख की धनराशि से नवादा इलाके में गोशाला बनाई जा रही है.
  • इन गोशालाओं में मवेशियों की मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा है, गोशालाओं में लगभग 5 हजार 143 गोवंश बंद थे.
  • पिछले एक माह में मवेशियों की मौत का आंकड़ा 100 पार कर चुका है.
  • लगातार गोवंश की मौत के बाद मंगलवार को डीएम मोनिका रानी ने बीडीओ, पशु चिकित्सक अधिकारी समेत आला अधिकारियों संग बैठक करके उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

अधिकारी 8 से 10 घंटे तक ड्यूटी करें और गौशालाओं के लिए खर्च की जाने वाली धनराशि का स्टीमेट बनाकर दे, 1 हफ्ते के अंदर पैसा जारी कर दिया जाएगा. फिलहाल स्थाई व अस्थाई गौशाला में गोवंश के मरने की संख्या नहीं है. पशु पालन विभाग से आंकड़ा लेकर जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा.

- मोनिका रानी, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details