उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: बकरीद को लेकर DM ने सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में डीएम मोनिका रानी ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंध रखने का निर्देश दिया है.

अधिकारियों संग बैठक करती डीएम

By

Published : Aug 10, 2019, 2:34 PM IST

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ में कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक के साथ सावन के अंतिम सोमवार और बकरीद के मद्देनजर बैठक की. उन्होंने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की. वहीं अफसरों को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में पैनी नजर रखें.

सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी देती डीएम

डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा-

  • इस बार सावन का अंतिम सोमवार और बकरीद का पर्व एक ही दिन होने से प्रशासन काफी सतर्क है.
  • इसको लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पीस कमेटी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की.
  • उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वह मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गणमान्य और धर्मगुरुओं के साथ बैठक करें.
  • इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी ना हो तथा कुर्बानी के बाद पशु अवशेषों को खुले में ना डालें.
  • उन्होंने प्रशासन और पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया कि सावन के अंतिम सोमवार पर घाटों पर गोताखोरों की विशेष व्यवस्था रखी जाए.
  • त्योहारों पर नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी साफ-सफाई व पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त रखें.
  • इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी व वीडियो सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें.

त्योहारों के मद्देनजर शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द भंग ना होने पाए. पुलिस अधिकारी अपने सूचना तंत्र को भी सक्रिय रखें. इसके अलावा जनपद में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पीएसी की कंपनियां भी तैनात रहेंगी.
डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details