फर्रुखाबाद: जिले में शौचालय के निर्माण में भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है. ग्राम प्रधान के गोलमाल करने पर जिलाधिकारी ने प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
डीएम ने बिजली कनेक्शन के बारे में ली जानकारी
विकास खंड राजेपुर के ग्राम दौरातपुर चकई में डीएम नें अपनी चौपाल लगाई. गांव में कुल 233 बिजली कनेक्शन मिले. इसके अलावा गांव पर कुल 15 लाख का बिजली बिल बकाया मिला. सामुदायिक शौचालय आवास के निकट होने पर उन्होंने कड़ी फटकर लगाई. शौचालयों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से न करने पर प्रधान और उसके भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
डीएम ने निर्माण में गड़बड़ी पर सचिव आशुतोष दुबे को कड़ी फटकार लगाई. इसके साथ ही बीडीओ राजेपुर बीडीओ श्रीप्रकाश उपाध्याय और एसडीएम अमृतपुर को जांच के आदेश दिए हैं. इसके अलावा मोहल्ला पाठशाला की भी जानकारी ली.