उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: डीएम बोलीं, प्रशासन उठाएगा आस्था की पढ़ाई का खर्च - daughter of ajay katiyar wrote a letter to cm yogi

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में आस्था ने पढ़ाई के लिए सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है. मामला जब प्रशासन तक पहुंचा तो डीएम ने आस्था और उसके पिता को बुलाकर पढ़ाई का खर्चा उठाने का आश्वासन दिया.

अजय कटियार की बेटियां.

By

Published : Jul 25, 2019, 8:36 PM IST

फर्रुखाबाद:जनपद में एक परिवार की बेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर मदद की गुहार लगाई थी, जिसका संज्ञान प्रशासन ने लिया है. डीएम मोनिका रानी ने गरीब परिवार को कार्यालय में बुलाकर पढ़ाई का खर्च प्रशासन द्वारा उठाए जाने का आश्वासन दिया है.

अजय कटियार की बेटियों की शिक्षा का खर्च उठाएगा प्रशासन.

दरअसल, पराग दुग्ध संघ में काम करने वाले अजय कटियार को दो वर्ष से वेतन नहीं मिला है. पढ़ाई छूटने के कगार पर आई तो अजय कटियार की बेटी आस्था ने पीएम और सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए मदद की गुहार लगाई थी.

मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम मोनिका रानी ने अजय कटियार को बेटियों के साथ अपने कार्यालय पर बुलाया. उन्होंने आश्वासन दिया कि बेटी जिस भी स्कूल में पढ़ना चाहे वह पढ़े, उसका खर्चा जिला प्रशासन उठाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details