उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः डीएम ने भ्रष्टाचार के आरोप में दो लेखपालों को किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एसडीएम के घूस मांगने का कथित ऑडियो वायरल होने और संपत्ति विरासत न करने के मामले में कायमगंज के दो लेखपालों को निलंबित कर दिया. मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंपी गई है. पिछले दिनों नायब तहसीलदार व शिकायकर्ता की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

भ्रष्टाचार के आरोप में दो लेखपाल निलंबित
भ्रष्टाचार के आरोप में दो लेखपाल निलंबित

By

Published : Sep 22, 2020, 1:20 AM IST

फर्रुखाबादः जिले में एसडीएम के घूस मांगने का कथित ऑडियो वायरल होने और संपत्ति विरासत न करने के मामले में कायमगंज के दो लेखपालों को निलंबित कर दिया. मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंपी गई है. पिछले दिनों नायब तहसीलदार व शिकायकर्ता की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

जानकारी के मुताबिक, कायमगंज में पिछले दिनों रिश्वत मांगने का कथित ऑडियो वायरल हुआ था. आरोप है कि इसमें कंपिल क्षेत्र के लेखपाल रोहित अवस्थी बैनामा के बाद ग्रामीण से भूमि का दाखिल-खारिज कराने के लिए रुपये के लेनदेन की बात कर रहे हैं. किसी ने मामले की शिकायत करते हुए इस ऑडियो क्लिप को डीएम मानवेंद्र सिंह को दी थी. इसके बाद डीएम के निर्देश पर कायमगंज के प्रभारी एसडीएम अनिल सिंह ने रिश्वत मांगने, रुपये न देने पर काम न करने की धमकी देने समेत आय, जाति व मूल-निवास प्रमाणपत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने के आरोप में लेखपाल रोहित अवस्थी को निलंबित कर दिया.

महिला की शिकायत पर किया निलंबित
वहीं दूसरे मामले में किसान अमर सिंह की मौत के कई साल बीत जाने के बाद भी उनके उत्तराधिकारियों के नाम अचल संपत्ति की विरासत न करने की शिकायत विधवा नन्ही देवी ने एसडीएम कायमगंज से की थी. मामले को गंभीरता से लेकर ग्राम गुठिना के आरोपी लेखपाल अरुण कुमार को एसडीएम ने निलंबित कर दिया. तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल दोनों लेखपालों को रजिस्ट्रार कानूनगों कार्यालय से संबद्ध किया गया है. वहीं नायब तहसीलदार पवन गुप्ता को जांच अधिकारी नामित कर एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details