फर्रूखाबाद:जिले के एआरटीओ कार्यालय में आरआई की लापरवाही की वजह से पूरा काम ठप पड़ा हुआ था. कोविड-19 में लोग घर से निकलकर तो कार्यालय पहुंच जाते थे पर वहां पर उनका कोई भी काम नहीं होता था. दलाल भी कार्यालय में सक्रिय दिखाई पड़ रहे थे. एआरटीओ कार्यालय में तैनात आरआई जीवन कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत कई बार डीएम से की गई थी. इसके मद्देनजर डीएम ने एआरटीओ कार्यालय में पहुंचकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जीवन कुमार की लापरवाही सामने आई है.
फर्रूखाबाद: डीएम ने एआरटीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण - फर्रूखाबाद डीएम
यूपी के फर्रूखाबाद में एआरटीओ कार्यालय में तैनात आरआई की भ्रष्टाचार की शिकायत पर डीएम ने एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आरआई जीवन कुमार की लापरवाही सामने आई.
फर्रुखाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह ने एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम को एआरटीओ व लेखाकार पंकज कुमार गुप्ता, राजेंद्र कुमार सहायक भीम नारायण कनिष्ठ सहायक अभिषेक द्विवेदी नदारद मिले, जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित मिले सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांग विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए. निरीक्षण के दौरान मौजूदा आरआई जीवन कुमार को जिलाधिकारी ने लताड़ लगाते हुए कहा कि काम ठीक ढंग से करो तुम्हारी शिकायतें काफी मिल रही है. अगर सुधार नहीं किया तो तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
डीएम ने कहा कि ऑफिस के कर्मचारी 10 बजे आकर अपना काम करने लगें. आरटीओ 11 बजे से 1 बजे तक बैठकर आए हुए फरियादियों की समस्या सुनकर उनका तत्काल प्रभाव से निस्तारण करें. किसी भी प्रकार की अगर लापरवाही या शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने में कतई भी देर नहीं की जाएगी.