उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में गवर्नर के कार्यक्रम को लेकर डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्था - फर्रुखाबाद का समाचार

फर्रुखाबाद में जिला प्रशासन ने राज्यपाल के आगमन को लेकर जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. डीएम और एसपी ने हेलीपैड के लिए पुलिस लाइन परेड ग्राउंड का जायजा लिया.

डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्था
डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्था

By

Published : Sep 1, 2021, 4:01 AM IST

फर्रुखाबादः जिला प्रशासन ने सूबे की राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने हेलीपैड के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड का जायजा लिया. एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. बताया गया है कि राज्यपाल 3 सितंबर को जिले में आएंगी और 4 सितंबर को वापस जाएंगी.

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने राज्यपाल के सम्भावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही हेलीपैड की व्यवस्था को परखा. इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये. दरअसल सितंबर की 3 और 4 तारीख को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का दौरा जिले में हो सकता है. लिहाजा उनके सम्भावित कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन भी तैयारी पूरी करनें में जुट गया है. डीएम-एसपी नें मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान में पंहुचकर राज्यपाल के हेलीपैड की व्यवस्था के साथ ही पांचाल घाट पर भी जाकर व्यवस्था का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था मे लगे सभी अधिकारी और कर्मचारियों को भी ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

गवर्नर के कार्यक्रम को लेकर डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्था

इसे भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : सर्वे के खिलाफ दायर याचिका पर 9 सितंबर को हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल बढ़पुर ब्लॉक के ग्राम बलीपुर और याकूतगंज में से किसी एक का दौरा कर सकती हैं. इसके साथ ही वह बेबर रोड़ स्थित पवन कोल्ड में संचालित स्थानीय गौरव सफ्फड के लाटेरा होम में जायेगी. जहां महिलाओं से सम्बन्धित कारीगरी को देखेंगी. इसके बाद वह पांचाल घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगी.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी को बताया यूपी का पालनहार, बीजेपी के नए पोस्टर से सोशल मीडिया पर घमासान

ABOUT THE AUTHOR

...view details