फर्रुखाबादः जिला प्रशासन ने सूबे की राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने हेलीपैड के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड का जायजा लिया. एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. बताया गया है कि राज्यपाल 3 सितंबर को जिले में आएंगी और 4 सितंबर को वापस जाएंगी.
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने राज्यपाल के सम्भावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही हेलीपैड की व्यवस्था को परखा. इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये. दरअसल सितंबर की 3 और 4 तारीख को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का दौरा जिले में हो सकता है. लिहाजा उनके सम्भावित कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन भी तैयारी पूरी करनें में जुट गया है. डीएम-एसपी नें मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान में पंहुचकर राज्यपाल के हेलीपैड की व्यवस्था के साथ ही पांचाल घाट पर भी जाकर व्यवस्था का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था मे लगे सभी अधिकारी और कर्मचारियों को भी ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.