उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: विवरण फीड में लापरवाही पर डीएम ने लगाई अधिकारियों को फटकार

यूपी के फर्रुखाबाद में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर वेबसाइट पर विवरण दर्ज कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी. विवरण दर्ज न होने पर डीएम ने सभी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए नोटिस जारी की है.

जिलाधिकारी ने आयोग को भेजा पत्र
जिलाधिकारी ने आयोग को भेजा पत्र

By

Published : Jan 19, 2021, 12:12 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी समेत छह प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर वेबसाइट पर विवरण दर्ज कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी. सभी अधिकारियों को 21 जनवरी तक डाटा फिड करना था. अभी तक इस मामले में कोई विवरण दर्ज न होने पर डीएम ने सभी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और नोटिस जारी कर कार्रवाई की चेतावनी दी है. इसके साथ ही चुनाव आयोग को भी पत्र भेजा है.

जिलाधिकारी ने आयोग को भेजा पत्र

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया, डीडीओ दुर्गा दत्त शुक्ला, डीआइओएस डॉ. आदर्श त्रिपाठी, बीएसए लालजी यादव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश बघेल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनुराग जैन अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारियों को ईडीएस सॉफ्टवेयर पर डाटा फीड करना था. लेकिन इसमें लापरवाही बरती गई है. उन्होंने सभी अधिकारियों का व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए जवाब तलब किया है. इसके साथ ही आयोग को भी पत्र भेजा है. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि नोटिस जारी किए गए हैं. जल्दी डाटा फीड करवाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details