फर्रुखाबाद: जिले में डीएम मानवेंद्र सिंह ने बीती रात राजेपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांधी गांव में आवासीय कस्तूरबा विद्यालय में जन चौपाल लगाई. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. साथ ही जिलाधिकारी ने लापरवाही अधिकारियों की फटकार भी लगाई.
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने शनिवार रात गांव में घूमकर विकास की व्यवस्थाओं को निरीक्षण किया. ग्रामीण कुलदीप का आवास खस्ताहाल स्थिति में मिला, शिवनाथ राजेश का शौचालय खस्ताहाल में मिला. वहीं नालों की स्थिति भी दयनीय होने पर डीएम ने नाराजगी जताई. ग्रामीण राजेश के घर से आर्यावर्त ग्रामीण बैंक तक आरसीसी सड़क कई जगह टूटने और मानक के अनुसार न बनने पर तत्काल सड़कों की मरम्म्त कराए जाने के आदेश दिए.
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में फर्श टूटी होने और शौचालय में साफ सफाई न होने पर डीएम ने सख्ती दिखाई और अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. गांव में 198 कुल कनेक्शन हैं, जिसमें 35 कनेक्शन केबल उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा किया है. अन्य 33 लाख उपभोक्ताओं का बिल बकाया है. इस बाबत जिलाधिकारी ने कटिया डालने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए.