उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः डीएम ने नगर पालिका परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए निर्देश - dm manvendra singh

यूपी के फर्रुखाबाद में डीएम मानवेंद्र सिंह ने नगर पालिका परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया. अनियमितताएं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की.

Etv Bharat
डीएम ने नगर पालिका परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया.

By

Published : Feb 25, 2020, 8:02 PM IST

फर्रुखाबादः नगर पालिका परिषद कार्यालय में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहे अधिशासी अधिकारी के खिलाफ शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. साथ ही निर्माण कार्य शुरू न करने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए ठेकेदारों के खिलाफ ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा.

डीएम ने नगर पालिका परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया.


निरीक्षण के समय नगर पालिका में अधिकारी रश्मि भारती मौजूद नहीं थी. डीएम को बताया गया कि बीमार ईओ इलाज कराने गई हैं. बिना सूचना दिए कार्यालय से गैरहाजिर होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई. उन्होंने ईओ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र भेजने का निर्देश दिया. डीएम मानवेंद्र सिंह ने 14वें वित्त में निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली. डीएम को पता चला कि 47 लाख के निर्माण कार्य लंबित हैं. इस पर कड़ी नराजगी जताते हुए काम शुरू न करने वाले ठेकेदारों की लिस्ट देखी और उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद अधिकारियों को नगर पालिका में लंबित चल रहे मामलों की सूची बनाकर जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव और प्रभारी ईओ सीमा तोमर मौजूद रहीं.

इसे भी पढ़ें:-भारत-अमेरिका के बीच रक्षा सौदे पर सहमति, ट्रेड पर जारी रहेगी बातचीत

डीएम मानवेंद्र सिंह ने कहा कि अधिशासी अधिकारी रश्मि भारती बिना बताए चली गईं. उनके खिलाफ शासन को आज ही पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा कि तीन साल से पालिका में 14वें वित्त का करीब 47 लाख रुपया खाते में पड़ा था. बकाया रुपये से विकास कार्य कराने के ईओ को दिशा निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details