फर्रुखाबाद: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से पहले जिले में घमासान मचा है. जिले में सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों पर मामले दर्ज हो रहे हैं. ताजा मामला जिला पंचायत सदस्य पूनम राठौर के पति एके राठौर से जुड़ा हुआ है. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने ग्राम ईसेपुर निवासी एके राठौर पुत्र कौशलेंद्र प्रताप सिंह को देर रात भू-माफिया घोषित कर दिया है. उन पर 10 करोड़ से ज्यादा कीमत की ट्रस्ट की जमीन को कब्जा करने समेत फर्जीवाड़ा करना का आरोप लगा है. इस मामले में डीएम ने एसडीएम सदर अनिल कुमार को रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया है.
जिलाधिकारी कर रहे लगातार कार्रवाई
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह भू-माफिया और भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने से नहीं चूक रहे हैं.वह आए दिन औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों और अधिकारियों सचेत रहने के निर्देश भी देते रहते हैं.
उप जिलाधिकारी सदर ने की मामले में जांच
मामले में शिकायते मिलने के बाद डीएम ने उप जिलाधिकारी सदर को जांच करने का आदेश दिया था. उप जिलाधिकारी सदर की रिपोर्ट के आधार पर सोमवार देर रात एके राठौर को भूमाफिया घोषित करने की कार्रवाई की है. एसडीएम ने जांच में राजस्व अधिकारियों की साठगांठ से आदित्य सिंह राठौर (एके राठौर) को दस करोड़ नौ लाख अस्सी हजार रूपये कीमत वाली ट्रस्ट की भूमि का कूटरचित अभिलेख तैयार कराने का दोषी पाया गया है. इस मामले में दिनांक 1 जून 2016 को तैनात उप जिलाधिकारी,सदर फर्रुखाबाद की संलिप्तता भी पाई गई है.