फर्रुखाबाद :जनपद के कमालगंज ब्लाक के राजेपुर सराय मेदा गांव में लगभग 500 लोगों के बुखार से ग्रसित होने की जानकारी मिली थी. इसके अलावा सराय मेदा गांव में बीते 7 दिनों में 13 लोगों की मौत हो गई थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को 21 सितंबर को प्रमुखता से चलाया था. खबर चलने के बाद जिला प्रशासन हरकरत में आया. जिसके बाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने खबर का संज्ञान लेकर प्रभावित गांव का निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी ने जांच के दौरान अनियमितता मिलने पर आशा बहू की सेवा समाप्त कर दी है. इसके अलावा जिलाधिकारी ने विद्युत व्यवस्था ठीक ना होने पर जेई को निलंबित करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओ के लिए जिलाधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों की फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने बीमार लोगों का हालचाल भी लिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने ग्राम प्रधान से स्थिति की जानकारी ली. ग्राम प्रधान ने डीएम को बताया कि सराय मेदा गांव में हर घर से 2 से 3 लोग बुखार से ग्रसित है.