उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कार्यालय से दो कर्मचारी मिले नदारद - ग्रामीण अभियंत्रण विभाग

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बुधवार को जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कार्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान दो कर्मी ड्यूटी से नदारद मिले, इस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की.

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कार्यालय से दो कर्मचारी मिले नदारद
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कार्यालय से दो कर्मचारी मिले नदारद

By

Published : Sep 24, 2020, 6:16 PM IST

फर्रुखाबाद: बुधवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. इससे अधिकारियों में खलबली मच गयी. इस दौरान ड्यूटी से कई कर्मी नदारद मिले. इस पर डीएम ने सबकी जमकर फटकार लगाई.

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने कोविड-19 हेल्प डेस्क पर एनाउंसमेंट सिस्टम लगवाने के निर्देश दिए. मौके पर रोड रोलर कबाड़े में खड़ा मिला, जो बीते 6 सालों से नीलामी की प्रतीक्षा में हैं. जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि रोड रोलर के मूल्यांकन में दर कम कराकर जल्द से जल्द नीलाम कराया जाए.

निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में काफी गंदगी देखने को मिली. जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर बेहतर साफ सफाई रखने के लिए कहा. विकलांग फ्रेन्डली शौचालय का निर्माण कराने, शासन से उचित निर्देश प्राप्त कर पुरानी फाइलों की ​बीडिंग कराने के भी निर्देश दिये गये. वहीं मौके से सहायक अभियन्ता विष्णु कुमार दीक्षित और यूटी रफत हुसैन गायब मिले. इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और जमकर फटकार लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details