उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: डीएम पहुंचे क्वारंटाइन सेंटर, इतजामों का लिया जायजा - effect of lockdown

फर्रुखाबाद में लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रांतों से आने वालों लोगों के लिए बने क्वारंटाइन सेंटर का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने क्वारंटाइन स्थल पर शौचालय, बिजली, पानी आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.

farrukhababd news
डीएम मानवेंद्र सिंह

By

Published : May 1, 2020, 8:02 AM IST

फर्रुखाबादः लॉकडाउन में देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूर, छात्रों के प्रदेश में लौटने की संभावना के मद्देनज़र जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है. उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखे जाने के लिए जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने विभिन्न चिन्हित स्थलों का जायजा लिया. उन्होंने शौचालय, बिजली, पानी आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही नगर पंचायत सामुदायिक रसोई के भोजन की गुणवत्ता की भी जांची.

कमरों की साफ-सफाई के निर्देश

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने प्रेम पुष्प गेस्ट हाउस, स्पोर्ट गार्डन, जीएसएम पब्लिक स्कूल, आरपी महाविद्यालय व दद्दू सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने इन स्थानों पर क्वारंटाइन स्थल बनाए जाने के लिए शौचालय, बिजली, पानी आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

इसके अलावा रजीपुर स्थित एचएसए डिग्री कॉलेज, जहानगंज रोड स्थित रामबेटी महिला महाविद्यालय तथा स्वराजवीर इंटर कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई. मौके पर सभी कमरों में कमरा संख्या चिन्हित करवाते हुए परिसर में उग आई झाड़ियों को साफ करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details