उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: डीएम ने क्वारंटाइन केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में जिलाधिकारी ने एसपी के साथ क्वारंटाइन केंद्रों व सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान किचन में गंदगी देख डीएम ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

farrukhabad dm.
डीएम ने सामुदायिक रसोईं का किया निरीक्षण.

By

Published : May 21, 2020, 5:22 PM IST

फर्रुखाबाद: डीएम मानवेंद्र सिंह व एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने जिले के क्वारंटाइन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने प्रवासी मजदूरों से बात कर भोजन की गुणवत्ता समेत अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

डीएम मानवेंद्र सिंह ने एसपी डॉ. अनिल कुमार के साथ क्वारंटाइन सेंटर बीआरएस लॉन, श्री दद्दू सिंह कृषि कॉलेज, प्रेम पुष्प गेस्ट हाउस, जेएसएम पब्लिक स्कूल समेत स्पोर्ट्स गार्डन का निरीक्षण किया. डीएम ने सभी श्रमिकों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की बात कही. साथ ही श्रमिकों को उचित सुविधा मुहैया कराने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने कमालगंज के कृष्णा नगर स्थित श्री दद्दू सिंह कृषि कॉलेज क्वारंटाइन सेंटर भी गए. मौके पर प्रभारी ने डीएम को बताया कि सेंटर पर 118 प्रवासी मौजूद हैं. सामुदायिक रसोई में गंदगी देख डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई. अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे सेंटर की नियमित रूप से सफाई कराई जाए. साथ ही बिजली, समय से भोजन आदि की व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details