फर्रुखाबाद:देशभर में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए डीएम मानवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने लोहिया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां अव्यवस्थाओं और डॉक्टरों के न मिलने पर नाराजगी जताई. साथ ही स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए.
डीएम ने कहा कि शासन की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार सभी प्रकार की तैयारी पूरी रखी जाएं और पूरी सतर्कता बरती जाए. चिकित्सालय में आने वाले सामान्य रोगियों को सही जानकारी प्रदान की जाए. जिससे लोगों में किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति न रहे.