उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः निरीक्षण करने DM पहुंचे लोहिया अस्पताल, डाॅक्टर नदारद मिले - corona positive case in farrukhabad

यूपी के फर्रुखाबाद में डीएम और एसपी ने लोहिया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां अव्यवस्था होने और डॉक्टरों के न मिलने पर डीएम ने सीएमएम को फटकार लगाई. साथ ही सतर्क रहने के निर्देश दिए.

lohiya hospital
लोहिया अस्पताल

By

Published : Apr 8, 2020, 6:54 AM IST

फर्रुखाबाद:देशभर में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए डीएम मानवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने लोहिया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां अव्यवस्थाओं और डॉक्टरों के न मिलने पर नाराजगी जताई. साथ ही स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए.


डीएम ने कहा कि शासन की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार सभी प्रकार की तैयारी पूरी रखी जाएं और पूरी सतर्कता बरती जाए. चिकित्सालय में आने वाले सामान्य रोगियों को सही जानकारी प्रदान की जाए. जिससे लोगों में किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति न रहे.

इसके अलावा डीएम ने आम नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. बल्कि पूरी तरह से सतर्क रहें, व्यक्तिगत साफ-सफाई विशेषकर हाथों की सफाई पर ध्यान दें.

किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दें तो उसे तत्काल सरकारी चिकित्सालय में लाए. जिससे उसको चिकित्सीय सहायता प्रदान की जा सके. इसके साथ ही कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details