उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: संवेदनशील रम्पुरा में DM-SP की बैठक, दिए निर्देश

यूपी के फर्रुखाबाद में पंचायत चुनाव को लेकर डीएम मानवेंद्र सिंह एवं एसपी अशोक कुमार मीणा ने अति संवेदनशील ग्राम रम्पुरा में खुली बैठक कर ग्रामीण से संवाद किया.

अति संवेदनशील ग्राम रम्पुरा में डीएम की बैठक
अति संवेदनशील ग्राम रम्पुरा में डीएम की बैठक

By

Published : Mar 11, 2021, 1:34 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में शांतिपूर्वकपंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी कमर कस ली है. गुरुवार को जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आगामी चुनाव के दृष्टिगत अति संवेदनशील ग्राम रम्पुरा में खुली बैठक कर ग्रामीण से सवाद किया.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2021: जनता के रहनुमाओं की करामात, नहीं सुधरे गांव के हालात

शराब, पैसे का प्रलोभन देने पर कार्रवाई
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि पैसा, शराब लेकर प्रधान न चुने. अच्छे नागरिक होने के नाते बिना पैसा लिए, बिना शराब लिए प्रधान पद के लिए अपना प्रतिनिधि चुनें. यदि कहीं से भी पैसा, शराब का प्रलोभन देने की शिकायत प्राप्त हुई तो बिना किसी भी सुनवाई के सीधे-सीधे कठोर से कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: 800 से अधिक मतदाता होने पर बनेंगे अतिरिक्त बूथ

गुंडागर्दी, अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं
डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गावों में शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत के निर्वाचन संपन्न कराया जाएं. डीएम ने ग्रामीणों से कहा कि हम सभी जिम्मेदारीपूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराएंगे, ताकि भविष्य में आपका ग्राम अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी से बाहर निकल सके. चुनाव में किसी प्रकार की गुंडागर्दी, अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details