फर्रुखाबाद: जिले में पट्टे की भूमि पर जुर्माना लगने से आहत होकर दिव्यांग ग्रामीण ने जहर का सेवन कर लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. 108 एंबुलेंस की सहायता से ग्रामीण को सीएससी में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार देकर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल अभी हालत स्थिर बताई जा रही है.
15 बीघे जमीन पर पेड़ की जगह सरसों का फसल लगाया
कंपिल थाना क्षेत्र के गांव हल्दी खेड़ा निवासी उदय पाल पुत्र रामस्वरूप व उनकी पत्नी दिव्यांग है. भाई ने बताया कि उदयपाल को को लगभग 4 वर्ष पूर्व 15 बीघा भूमि पट्टे पर पेड़ लगाने के लिए मिली थी. लेकिन इस वर्ष उन्होंने उस भूमि पर सरसों की फसल लगा दी. जिसकी शिकायत किसी ग्रामीण ने उच्चाधिकारियों से कर दी. उच्चाधिकारियों द्वारा सरसों की फसल बुआई की जाने पर उस भूमि पर 6 हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से उदय पाल पर जुर्माना लगा दिया गया. जैसे ही उदयपाल को यह जानकारी हुई तो उन्होंने घर में रखे जहर का सेवन कर लिया.