फर्रुखाबाद :जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बुधवार को अमृतपुर तहसील में चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य के अलावा तहसील परिसर में बने कार्यालय का भी जायजा लिया. इस दौरान कार्यालय में अनिमितत मिलने पर जिलाधिकारी ने अमृतपुर तहसील में पूर्व में तैनात पेशकार शिशुपाल को निलंबित करने का आदेश दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, अमृतपुर तहसील में तैनात पेशकार शिशुपाल का ट्रांसफर हो चुका है, लेकिन अभी तक शिशुपाल ने अपना चार्ज दूसरे को नहीं सौंपा है. जिसकी वजह से पेशकार की अलमारी में लॉक लगा है. निरीक्षण करने निकले डीएम ने जब कार्यालय में कुछ दस्तावेज चेक करने के लिए कहा, तो अलमारी लॉक होने के कारण संबंधित दस्तावेज नहीं मिल सके. जिसके बाद डीएम को पूर्व में तैनात पेशकार शिशुपाल के ट्रांसफर होने के बाद भी चार्ज न दिए जाने की जानकारी हुई.