फर्रुखाबाद: जिले में जिलाधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण में ब्लॉक कमालगंज कार्यालय की पोल खुल गई. यहां अनेक कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले. इतना ही नहीं डीएम के भ्रमण रजिस्टर में भी फील्ड में जाने संबंधी कोई भी सूचना को दर्ज नहीं किया गया था, जिसपर पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. साथ ही जांच के आदेश दिए है.
दरअसल, डीएम संजय कुमार सिंह ने सोमवार को ब्लाक कमालगंज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सुभाष चन्द्र एडीओ पंचायत, शिव कुमार रावत, मनरेगा सेल में अशोक कुमार टीए, मोनिस खान, टीए, वृजराज सिंह टीए, प्रमेन्द्र सिंह गंगवार, टीए, मुजाहिर शाहिद टीए, अम्बुज कुमार रवि, बीएमएम, प्रदीप कुमार,कृष्ण प्रकाश मिश्र बीएमएम कार्यालय में नहीं थे. साथ ही जिलाधिकारी ने ब्लॉक दिवस रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर का भी अवलोकन किया. जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि शिकायत निस्तारण के पश्चात स्वयं निस्तारण का क्रॉस सत्यापन या फालोअप अवश्य करें.