फर्रुखाबाद : जिले में छठ पूजा पर जनपद को डायलिसिस यूनिट 'डीसीडीसी किडनी केयर' एवं दो आॉक्सीजन प्लांट की सौगात मिली है. प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने डायलिसिस यूनिट एवं ऑक्सीजन प्लांट मोहम्मदाबाद, बरौन का लोकार्पण किया. मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
दरअसल, पहले जनपद के मरीजों को डायलिसिस के लिए कानपुर, बरेली, आगरा एवं लखनऊ जाना पड़ता था. डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ होने से अब जनपद में ही मरीजों को नि:शुल्क डाॅयलिसिस की सुविधा मिल सकेगी. आसपास के जनपद के मरीजों को भी लाभ मिलेगा.
डाॅयलिसिस के दौरान सभी दवाइयां, डायलिसिस, भोजन एवं अन्य समस्त सामग्रियां जो इस उपचार में व्यय की जाएंगी, मरीज के लिए नि:शुल्क हैं. डाॅयलिसिस का समस्त खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी तथा रक्त की उपलब्धता. इस चिकित्सालय के रक्तकोष विभाग द्वारा दी जाएगी.
प्रभारी मंत्री, विधायक कायमगंज, विधायक अमृतपुर, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरित किए, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराया.