उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: CAA पर भ्रम दूर करने के लिए प्रशासन ने बनाई रणनीति - फर्रुखाबाद में सीएए के लिए चलाएगा जागरूकता अभियान

देश भर में CAA के विरोध में चल रहे बवाल को लेकर प्रशासन हर प्रकार से अलर्ट है. फर्रुखाबाद में CAA पर उपद्रवियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर प्रशासन ने रणनीति बनाई है. इसके तहत शहर के सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के बीच CAA पर पर्चे बांटे जाएंगे.

etv bharat
सीएए को लेकर चलाया जाएगा जागरूकता अभियान.

By

Published : Dec 24, 2019, 8:20 AM IST

फर्रुखाबाद: CAA पर उपद्रवियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है. इसके माध्यम से थानों में वर्ग विशेष के साथ बैठक कर CAA पर फैले भ्रम को दूर करने की रणनीति बनाई जाएगी. इस दौरान तय किया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर CAA के बारे में पर्चे बांटकर लोगों के बीच इस कानून को लेकर चर्चा की जाएगी.

सीएए को लेकर चलाया जाएगा जागरूकता अभियान.

CAA के फैले भ्रम को दूर करने के लिए बैठक
सोमवार को थाना मऊदरवाजा में डीएम मानवेंद्र सिंह, एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र और सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़ ने विशेष वर्ग के साथ नागरिकता संशोधन कानून के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि असल में अभी तक सही तरह से लोगों को CAA की जानकारी ही नहीं है. लोगों को पूरी तरह से जानकारी न होने से कुछ शरारती तत्वों ने पूरा माहौल खराब कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:- फर्रुखाबाद: लेखपालों की हड़ताल 14वें दिन भी जारी, 8 निलंबित

CAA से भारतीयों को नहीं है कोई परेशानी
CAA के तहत किसी की भी नागरिकता समाप्त किए जाने का कोई प्रावधान नहीं है. इसमें किसी भारतीय नागरिक को कोई परेशानी नहीं होगी. निजी स्वार्थ के लिए कुछ लोग सभी को गुमराह कर रहे हैं और गलत प्रचार प्रसार कर रहे हैं. देश को हिंसा की आग में झोंकने का प्रयास उन पर ही उल्टा पड़ेगा.

CAA के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने जनसामान्य से अपील की है कि किसी प्रकार के भ्रम में न पड़ें, बल्कि दूसरे देशों में प्रताड़ित हिंदुओं को किस तरह राहत मिलेगी, यह जानकारी लोगों तक पहुंचनी चाहिए. इसके लिए शहर के प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, स्कूलों और कॉलेजों में लोगों के बीच पर्चे बांटकर जन जागरण अभियान शुरू किया जाएगा. इन स्थलों पर इस कानून को लेकर चर्चा की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- फर्रुखाबाद: खुफिया विभाग रहा बेखबर, बवालियों की भेंट चढ़ा शहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details