फर्रुखाबाद: खेत की सिंचाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. थाना मेरापुर के ग्राम नौगांव में एक युवक ने अपने विरोधी को गोली मार दी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
जिले के गांव बकरी में खेत की सिंचाई को लेकर दो पक्षों में 3 दिन पहले विवाद हुआ था. उसी रंजिश के चलते ग्राम नौगांव निवासी जयचंद यादव और कुलदीप यादव का फिर से फोन पर बात करते समय झगड़ा हुआ था. वहीं, गुस्से में आकर कुलदीप ने जयचंद को तमंचे से गोली मार दी.