उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाले VDO को नोटिस - ग्राम पंचायत अधिकारी को नोटिस

2017 में हुई भर्ती में चयनित ग्राम पंचायत अधिकारी का ट्रिपल-सी का प्रमाणपत्र सत्यापन में फर्जी पाया गया. इस मामले में जिला पंचायतराज अधिकारी ने आरोपी को एक सप्ताह का अंतिम नोटिस जारी कर दिया है.

etv bharat
2017 में हुई भर्ती में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर हुआ था चयन.

By

Published : Nov 24, 2020, 1:23 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में वर्ष 2017 में हुई भर्ती में चयनित ग्राम पंचायत अधिकारी का ट्रिपल-सी का प्रमाण पत्र सत्यापन में फर्जी पाया गया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत अधिकारी ने योगेश कुमार को एक सप्ताह का अंतिम नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस में एफआईआर और वेतन वसूली की भी चेतावनी दी गई है.

जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी ने बताया की जनपद इटावा के सैफई में ग्राम झिगुपुर निवासी अमरपाल के पुत्र योगेश कुमार का चयन वर्ष 2017 में सामान्य भर्ती में हुआ था. अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच कराई गई थी. इसमें राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ने योगेश कुमार के कंप्यूटर दक्षता संबंधी सीसीसी सर्टिफिकेट को फर्जी करार देते हुए संबंधित के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए थे.

उन्होंने बताया कि मामले में पहले भी योगेश कुमार को नोटिस जारी किया जा चुका है. बीते 15 अक्टूबर को योगेश कुमार नोटिस स्वयं भी प्राप्त कर चुके हैं. उन्होंने नोटिस का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जवाब का परीक्षण किया जाएगा, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. अगर जांच में यह दोषी होते हैं तो उनसे वेतन रिकवरी होगी और उचित कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details