फर्रुखाबाद : जिले में मेडिकल बोर्ड में उपस्थित न होने वाले दिव्यांग शिक्षकों की फिर से जांच होगी. बता दें राज्य मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थिति न होने वाले दिव्यांग शिक्षकों पर फिर से जांच की तलवार लटक गई है. यही वजह है कि जिले से अभी तक दिव्यांग शिक्षकों की सूचना बेसिक शिक्षा विभाग को नहीं भेजी जा रही है. जबकि विभाग ने दिसंबर में सूचना भेजने के आदेश दिए थे.
बेसिक शिक्षा विभाग में दिव्यांग शिक्षकों की नियुक्तियां हुई
दरअसल विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण 2007 और 2008 विशेष चयन के तहत प्रदेश भर में वर्ष 2010 से 2019 तक बेसिक शिक्षा विभाग में दिव्यांग शिक्षकों की नियुक्तियां हुई थी. भर्तियों के बाद दिव्यांग शिक्षकों को राज्य स्तरीय मेडिकल बोर्ड ने जांच के लिए बुलाया था. लेकिन, कई शिक्षक अनुपस्थित हो गए. इसके बाद बोर्ड कोर्ट गया, तो कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए अनुपस्थित शिक्षकों के मूल प्रमाण पत्र और उनकी मेडिकल जांच के आदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद को दिए थे.