रिश्वत मांगने के आरोप में डायट के कनिष्ठ सहायक निलंबित
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में डीएलएड प्रशिक्षुओं से रिश्वत मांगने के आरोप में कनिष्ठ सहायक को निलंबित कर दिया गया. जांच जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपी गई है.
फर्रुखाबाद:जिले में डीएलएड प्रशिक्षुओं से रिश्वत मांगना जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट कार्यालय रजला मई में तैनात कनिष्ठ सहायक को महंगा पड़ गया. शिकायत के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल के आदेश पर डायट प्राचार्य ने कनिष्ठ लिपिक को निलंबित करते हुए जांच जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपी है.
डीएलएड बैच 2017 के प्रशिक्षुओं से मांगा सुविधा शुल्क
अरविंद कुमार डायट रजला मई में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात हैं. संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल से शिकायत की गई थी कि कनिष्ठ सहायक अरविंद कुमार डीएलएड बैच 2017 के प्रशिक्षुओं से सुविधा शुल्क के लिए अनुचित दबाव बनाते हैं. इसके साथ ही डायट पैनल में शामिल शिक्षकों द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षा में दिए गए अंकों को बदलकर कम ऑनलाइन अपलोड किए जाने, निजी डीएलएड संस्थानों के आंतरिक मूल्यांकन कार्य में अनावश्यक हस्तक्षेप करने और ऑनलाइन अंक समय से अपलोड न करने संबंधित शिकायत की गई थी. जांच में शिकायत सही पाए जाने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक केके गुप्ता ने कनिष्ठ सहायक को निलंबित करने के आदेश दिए थे.
डाइट प्राचार्य विजय पाल सिंह ने बताया कि कनिष्ठ सहायक अरविंद कुमार को निलंबित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. मामले की जांच डीआईओएस को दी गई है.