उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: गंगा दशहरा पर जान जोखिम में डालकर पहुंचे श्रद्धालु - गंगा दशहरा स्नान

जिले में गंगा दशहरा पर स्नान करने आस-पास के जिलों से लाखों श्रद्धालु ट्रेनों की छतों में बैठकर पहुंचे . वहीं इस तरह जान जोखिम में डालकर सफर करने वालों को जीआरपी जवान ट्रेनों से उतारने की बजाय मूक दर्शक बने हुए हैं.

जान जोखिम में डालकर पहुंच रहे श्रद्धालु.

By

Published : Jun 12, 2019, 6:27 PM IST


फर्रुखाबाद :जिले में गंगा दशहरा पर स्नान करने के लिए आस-पास के जिलों से लाखों की तादाद में श्रद्धालु ट्रेनों की छतों पर बैठकर पहुंचे. बता दें कि प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन की छतों पर यात्रियों द्वारा सफर करने की खबर मिलते ही जीआरपी जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने किसी भी यात्री को ट्रेन की छत से उतारने की जहमत नहीं उठाई. वहीं सुबह स्टेशन पर आने वाली सभी ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरी हुई आ रही है. प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के खड़े होने की भी जगह नहीं है.

जान जोखिम में डालकर पहुंच रहे श्रद्धालु.

आस्था के आगे अपनी जान जोखिम में डालकर स्नान करने पहुचें रहे श्रद्धालु

  • धार्मिक नगरी फर्रुखाबाद में गंगा दशहरा पर स्नान करने आस-पास जिलों से लाखों की तादाद में श्रद्धालु ट्रेनों की छतों में बैठकर पहुंचे.
  • प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन की छत पर यात्रियों द्वारा सफर तय करने की खबर मिलते ही जीआरपी जवान मौके पर तो पहुंचे, लेकिन उन्होंने किसी भी यात्री को ट्रेन की छत से उतारने की जहमत नहीं उठाई.
  • ट्रेनों में यात्रियों के खड़े होने की भी जगह नहीं, मजबूरन ट्रेन की छतों पर बैठकर सफर तय कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details