उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः नगर पंचायत में जुड़े नए ग्राम सभाओं में विकास कार्य ठप - फर्रुखाबाद ग्राम पंचायत

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में नवसृजित नगर पंचायत नवाबगंज में ईओ शमशाबाद की तैनाती भी कर दी गई, लेकिन 10 माह बीतने के बाद भी नगर पंचायत का कोई कार्य शुरू नहीं हो सका है. जिससे कस्बे और आसपास के ग्रामों की गलियों नालियों के चौक होने से मुख्य बाज़ार मार्ग गांव बरतल जाने वाला मार्ग गांव पुराना गनीपुर जाने वाले मार्ग सहित गलियों में जलभराव की स्थिति बनी है.

विकास भवन फर्रुखाबाद
विकास भवन फर्रुखाबाद

By

Published : Nov 28, 2020, 11:54 AM IST

फर्रुखाबादः यूपी के फर्रुखाबाद जिले में नवाबगंज को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया. नगर पंचायत का दर्जा मिलते ही 22 जनवरी को राजस्व टीम द्वारा नगर पंचायत में जुड़ी नई ग्राम पंचायत में गनीपुर जोगपुर, बरतल, सिकंदरपुर, नहरोसा, चंदनी, रायपुर, सिरमोरा बांगर की सीमाओं की नाप जोक कर सीमांकन भी कर दिया गया. लेकिन नगर पंचायत में जुड़ी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप हो गया.

विकास भवन फर्रुखाबाद

नवसृजित नगर पंचायत नवाबगंज में ईओ शमशाबाद की तैनाती भी कर दी गई, लेकिन 10 माह बीतने के बाद भी नगर पंचायत का कोई कार्य शुरू नहीं हो सका है. जिससे कस्बे और आसपास के गावों की गलियों नालियों के चौक होने से मुख्य बाज़ार मार्ग गांव बरतल जाने वाला मार्ग गांव पुराना गनीपुर जाने वाले मार्ग सहित गलियों में जलभराव की स्थिति बनी है.

ग्राम पंचायतों में नाली, खड़ंजा, सीसी रोड आदि कार्य बिल्कुल बंद हो गए हैं. विकास कार्य न होने से गांव बदहाल हो रहे हैं. नगर पंचायत से जुड़ी ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के कार्यों के बीच एक अक्टूबर से कार्य योजना व स्टीमेट बनना बंद होने से जॉब कार्ड धारकों को कार्य मिलना बंद हो गया है. इसे ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना द्वारा चलाने वाले चकरोड ताला सुंदरीकरण विद्यालयों की बाउंड्री, नाली, इंटरलॉकिंग आदि की भी पूरी तरह बंद है.

खंड विकास अधिकारी नजमा सिद्दीकी ने बताया कि नवसृजित नगर पंचायत में जुड़ी ग्राम पंचायतों के खातों में धनराशि नहीं है. इसके चलते कार्य नहीं हो पा रहे हैं. नगर पंचायत का कार्य शुरू होने पर ही उससे जुड़ी ग्राम पंचायतों में कार्य होना संभव होगा. फिर भी बंद नालियों को खुलवाने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details