उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: दीपों से जगमगाए घाट, धूमधाम से मनाई गई देव दीपावली - फर्रुखाबाद ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में देव दीपावली धूमधाम से मनाई गई. दीपदान के साथ घाटों पर आतिशबाजी करके देव दीपावली महोत्सव को यादगार बनाया गया.

दीपों से जगमगाए घाट.

By

Published : Nov 12, 2019, 11:34 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली धूमधाम से मनाई गई. पांचाल घाट पर गंगा आरती कर एक साथ 51 हजार दीप जलाकर चारों तरफ प्रकाश बिखेरा गया. घाटों के किनारे स्थित मंदिरों और इमारतों को भी झालरों से सजाया गया. दीपदान के साथ घाटों पर आतिशबाजी करके देव दीपावली महोत्सव को यादगार बनाया गया.

दीपों से जगमगाए घाट.

धूमधाम से मनाई गई देव दिवाली

  • गंगा किनारे की गई सजावट देखने के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
  • पांचाल घाट पर आयोजित महोत्सव और गंगा आरती देखने के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा.
  • दीपदान के साथ घाट पर आतिशबाजी भी की गई.
  • समाजिक संगठनों ने घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश एवं दीपक जलाने की व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया.
  • दीपक जलाने के लिए छात्र-छात्राएं अपने-अपने परिजन के साथ घाटों पर पहुंचे थे.
  • इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए.
  • देव दीपावली के इस नजारे को लोगों ने कैमरे में कैद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details