फर्रुखाबाद:जिले में बीते दिन गुरुवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी के पार्क में मानव पैर कटा पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. पार्क के आसपास प्राइवेट अस्पताल भी हैं, लेकिन सभी ने मानव पैर को लेकर इंकार कर दिया था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की थी. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकाल कर मामले की जांच की गई थी. जिसमें एक कुत्ता कहीं से मानव पैर लेकर आता हुआ दिखाई दे रहा है. ईटीवी भारत ने यह खबर प्रमुखता से चलाई तो डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इसका संज्ञान लिया और सीएमओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उपमुख्यमंत्री ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है.
ईटीवी भारत इंपैक्ट: पार्क में कटा मानव पैर मिलने का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया संज्ञान, सीएमओ से मांगी रिपोर्ट - severed human leg found in the park
फर्रुखाबाद के एक पार्क में कटा मानव पैर मिलने की खबर ईटीवी भारत ने चलाई थी. इस खबर का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया संज्ञान
जिले के सीएमओ अवनींद्र कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 42 नर्सिंग होम को नोटिस दे चुके हैं और कई को बंद भी करा चुके हैं. बाकी जो नए खुले हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पार्क में पैर कटा मिलने के मामले में उन्होंने बताया कि जिस हॉस्पिटल के पास ये पाया गया है, उसको नोटिस जारी कर जानकारी मांगी गई है.