फर्रुखाबादः जिले में पार्टी का प्रचार करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं, तभी तो वो पुलिस वालों से भी बदसलूकी कर रहे हैं. डिप्टी सीएम कायमगंज विधानसभा के कंपिल क्षेत्र में आये हुए थे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया.
उपमुख्यमंत्री ने फर्रुखाबाद में एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के द्वारा पुलिस पर दिये गये विवादित बयान पर पलटवार करते हुए साफ कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से कन्नौज की रैली में पुलिस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने बयान दिया. इससे लगता है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. बीजेपी गठबंधन जीतने जा रही है. जिसकी वजह से उनका दिमागी संतुलन बिगड़ रहा है, तभी तो उन्होंने एक पुलिस वाले से बदसलूकी की और शब्दों की मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखा.
उनका बयान स्तरहीन है और ये बयान किसी पूर्व मुख्यमंत्री का नहीं हो सकता है. इस तरह की बयानबाजी केवल गुंडों माफियाओं और स्थानीय दबंग का ही हो सकता है या फिर दंगाइयों के सरदार का हो सकता है. वे चुनाव हार रहे हैं, जिसकी वजह से उन्होंने प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल पर हमला करवाया. हमले का बदला प्रदेश की जनता वोट देकर करेगी. यहां की जनता साइकिल को पंचर कर बदला लेगी. कुछ लोग एक इलाके को अपनी जागीर समझते थे. लेकिन ये जागीर बीजेपी के किले के रूप में तब्दील होने जा रही है.