फर्रुखाबाद: जिले के दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय में स्वागत किया गया. इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान सचिन यादव नाम के एक शख्स ने उन्हें चांदी का मुकुट उपहार में दिया.
अपने संबोधन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पहले तो सभी कार्यकर्ताओं और पदाधकारियों का आभार जताया. इसके बाद उन्होंने कहा कि सचिन यादव ने एक मुझे चांदी का मुकुट प्रदान किया है. सचिन से हम आग्रह करेंगे कि यह चांदी का मुकुट हम स्वीकार करते हैं. बस एक आग्रह करते हैं कि जब कभी किसी गरीब की बेटी की शादी हो तो इस मुकुट की पायल बनवाकर उसे दे देना. उस बिटिया का आशीर्वाद हमें और हमारी पार्टी को मिलेगा तो हम बढ़ेंगे. उनकी इस बात को सुनकर सभा में मौजूद लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं और उनकी सराहना की.