फर्रुखाबाद/कानपुरःजिले में शुक्रवार की देर रात्रि पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने शनिवार को डॉ.राममनोहर लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां अस्पताल में गंदगी देख उप मुख्यमंत्री नाराजगी जताई. इसके बाद उन्होंने लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिया.
फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कही ये बातें.. बता दें कि शनिवार की सुबह सवा आठ बजे डिप्टी सीएम लोहिया अस्पताल ( Farrukhabad Lohia Hospital) के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे. यहां उन्होंने पुरुष अस्पताल का औचक निरीक्षण कर एसीएमओ को रोजाना सुबह आठ से 11 बजे तक अस्पतालों में ओपीडी का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. इसके बाद वार्ड में भर्ती मरीजों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर ब्लड बैंक में बीमारी की जांच के लिए लगे हेल्थ एटीएम को देखा. डिप्टी सीएम ने पीडियाट्रिक वार्ड के बाहर बैठे तीमारदार के पास बैठ गए. जहां शनिवार से शुरू किया गया बर्न वार्ड के शौचालय गंदगी मिलने पर सीएमएस को फटकार लगाई. इसके बाद करीब 40 मिनट तक डीएम, एसपी, सीएमएस व सीएमओ के साथ बैठक की. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिन डाक्टरों की कमी है. उन्हें पूरा कर एसीएमओ रोजाना ओपीडी करेंगे. दवाओं और धन की कमी नहीं है. आगे से औचक निरीक्षण में कमियां मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लंबे समय से बहाने बनाकर गायब रहने वाले डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही.
लोहिया अस्पताल की हाजिरी में फर्जीवाड़ा
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम को कई डॉक्टर अनुपस्थित मिले. जबकि इमरजेंसी मेडिकल अफसर (EMO) के हस्ताक्षर अस्पताल के सीएमएस द्वारा किए गए थे. इस दौरान एक कलम से बनाए गए हस्ताक्षर को उप मुख्यमंत्री ने पकड़ा लिया. उप मुख्यमंत्री ने अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजकुमार से डॉक्टर की अनुपस्थिति का कारण पूछा. पूछताछ में अस्पताल के सीएमएस ने खुद ईएमओ की जगह दस्तखत करने की बात कुबूल की. सीएमएम ने बताया कि डॉक्टर रोज ड्यूटी कर रहे हैं. हस्ताक्षर बनाने नहीं आते.
कानपुर में बैठक में भाग लेने पहुंचे डिप्टी सीएम
जनपद के दक्षिण में स्थित भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) केकानपुर और बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे. जहां कानपुर दक्षिण की जिला अध्यक्ष वीना आर्या पटेल, कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, कानपुर दक्षिण के महामंत्री शिवराम सिंह के साथ-साथ अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं, बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आने वाले नगर निकाय चुनाव को भारतीय जनता पार्टी कानपुर में सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की गरीब कल्याण नीति (poor welfare policy) से देश की जनता खुश है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के लॉ इन ऑर्डर की रणनीति से प्रदेश की जनता खुश है.
यह भी पढ़ें-पहले के मुख्यमंत्री तो ऑफिस-बंगले से भी नहीं निकलते थे बाहर, केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर निशाना