उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक फर्रुखाबाद जिले पहुंचे. इस दौरान निर्माणाधीन जलजीवन मिशन परियोजना का ​स्थलीय निरीक्षण किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 25, 2023, 11:24 AM IST

देखें पूरी खबर

फर्रुखाबाद :यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. डिप्टी सीएम ने उपस्थित संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 'ससमय उक्त परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर सभी ग्रामीण परिवारों के यहां पानी का कनेक्शन कर जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल की सुविधा मुहैया करायी जाए. निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए.'

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ग्राम रतनपुर ब्लाक कमालगंज में निर्माणाधीन जलजीवन मिशन परियोजना का ​स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ​उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 'प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का सपना है कि जलजीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सके. इस उद्देश्य से सभी ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है.' उप मुख्यमंत्री ने परियोजना का स्थलीय भ्रमण कर बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्य की जानकारी ली. उन्होंने ग्राम के सभी मजरों एवं परिवारों को हर घर जल योजना से संतृप्त करने के निर्देश दिए. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पुलिस लाइन फतेहगढ़ में निर्माणाधीन परियोजना ट्राजिट हास्टल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 'ट्राजिट हाॅस्टल के पास एक बड़ा हॉल एवं एक रसोई का निर्माण कार्य कराने के लिए प्रस्ताव भेजा जाए, ताकि हाॅस्टल में रहने वाले व्यक्ति उसमें कोई आयोजन कर सकें.'

यह भी पढ़ें : एचएसआरपी के खिलाफ अभियान में लखनऊ फिसड्डी, छोटे जिलों में हो रही कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details