उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, 6 मरीजों में पुष्टि - फर्रुखाबाद स्वास्थ्य विभाग

यूपी के फर्रुखाबाद में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 6 से अधिक पहुंच गई है. वहीं डेंगू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार डेंगू की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चला रही है.

6 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.

By

Published : Nov 5, 2019, 9:55 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में डेंगू और तेज बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना अस्पतालों में कई मरीज इलाज के लिये पहुंच रहे हैं. सोमवार को एक और मरीज में डेंगू बुखार की पुष्टि हुई है. इस तरह से जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या करीब 6 से अधिक पहुंच गई है. इन रोगियों का कानपुर, सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप.


तेजी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप
जहानगंज इलाके में इन दिनों बुखार का प्रकोप फैला हुआ है. करीब 50 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं. इनमें आलोक दुबे की पत्नी रेनू, राघव(19 वर्ष), गोविंद त्रिपाठी (20 वर्ष), अक्षय दुबे(19 वर्ष), सुंदरलाल त्रिपाठी, दिलीप कुमार की खून की जांच में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. इनकी हालत में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने उन्हें कानपुर और आस-पास के जनपद में भर्ती कराया है.


गांव में लगा गंदगी का अंबार
गांव में सफाईकर्मी न पहुंचने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कूड़े से बजबजा रही नालियों में डीडीटी का छिड़काव भी नहीं हुआ है. इस कारण मच्छरों के पनपने से आए दिन बीमारियां फैल रही हैं. सीएमओ डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि जहानगंज में बुखार और डेंगू फैलने की जानकारी मिली थी. गांव में स्वास्थ्य कैंप के तहत टीम भेजी गई है. इस दौरान डेंगू के मरीज मिलने पर इलाज किया जाएगा. ग्राम प्रधान को तालाब की सफाई कराने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: डेंगू के मिले 36 नए मरीज, लार्वा मिलने पर 31 को नोटिस

स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट
डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल समेत शहर के विभिन्न अस्पतालों में डेंगू बुखार के प्राथमिक लक्षणों वाले मरीज बड़ी संख्या में जांच के लिए पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों ने ऐसे मरीजों की रैपिड जांच कराई है. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मरीज जिनकी रैपिड जांच पॉजीटिव आएगी, उनकी एलाइजा जांच कराई जाएगी. वहीं डेंगू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार संवेदनशील क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details