फर्रुखाबाद: कायमगंज थाना क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद की जमीन को लेकर हिंदू जागरण मंच के विभागाध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है. उन्होंने बताया है कि नान जेडए श्रेणी की सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से जामा मस्जिद का निर्माण हुआ है. ज्ञापन के साथ साक्ष्य के रूप में उन्होंने इंतखाब की कॉपी भी दी है. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक हफ्ते में मस्जिद नहीं हटाई गई वो इस मामले को लेकर धरने पर बैठेंगे.
बता दें कि हिंदू जागरण मंच कानपुर मंडल के अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना ने शनिवार को जामा मस्जिद हटाने को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. प्रदीप सक्सेना ने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग पर नई बस्ती मोड़ पर बनी जामा मस्जिद की जमीन गिर्द कायमगंज के अभिलेखों में गाटा संख्या 420 पर दर्ज है. यह भूमि नान जेडए में जमीदारी उन्मूलन में दर्ज होने से सरकारी जमीन है. ज्ञापन में मांग की गई है कि करोड़ों रुपये कीमत की जमीन पर बनी मस्जिद को तत्काल हटाया जाए. ज्ञापन में घुमंतु गायों की हत्या और अवैध टेंपो टैक्सी संचालन पर रोक लगाने की भी मांग की गई है.
यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने कहा- ठेका पट्टी और ट्रांसफर पोस्टिंग से रहें दूर विधायक