उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर में काम कर रहे मजदूर की गिरकर मौत

फर्रुखाबाद जिले में निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर में गिरने से मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने कोल्ड स्टोर के बाहर जमकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की.

मजदूर की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
मजदूर की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

By

Published : Apr 6, 2021, 8:35 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच की. वहीं, मृतक के परिजनों ने मुवाबजे की मांग की है.

कमालगंज क्षेत्र के ग्राम मकरंद नगर बसहा निवासी 50 वर्षीय बलवीर काफी समय से रजीपुर कोल्ड स्टोर में काम करता था. कोल्ड में निर्माण कार्य चल रहा है. मंगलवार को निर्माणाधीन भवन से गिरकर बलवीर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर फिर कोल्ड स्टोर पहुंच गए और मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे. वहीं, घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अजय नरायण यादव पुलिस फोर्स के साथ वहां आ पहुंचे और मामले को शांत कराया.

इसे भी पढ़ें-अनियंत्रित कार ने राहगीरों को मारी टक्कर, बाल बाल बची जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details