फर्रुखाबाद:कायमगंज कोतवाली क्षेत्र ज्योनी गांव में अज्ञात युवक का सिर कटा शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ राजवीर सिंह ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
कुएं में मिला युवक का शव
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव ज्योनी निवासी शिवपाल सिंह शाक्य अपने खेत में मक्का की फसल देख रहे थे. तभी उन्हें पास के एक कुएं से दुर्गंध आई. उन्होंने जब कुएं में देखा तो एक युवक का शव पड़ा हुआ था. उन्होंने आनन-फानन में इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी, जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर पुलिस के साथ फील्ड यूनिट व डाग स्क्वाड टीम पहुंच गई.