फर्रुखाबाद:जिले के कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के अंतर्गत नाली में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुटी है.
फर्रुखाबादः नाली में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - फर्रुखाबाद युवक का शव बरामद
फर्रुखाबाद जिले के कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के अंतर्गत नाली में एक युवक का शव बरामद हुआ. युवक की हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.
![फर्रुखाबादः नाली में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका नाली में मिला युवक का शव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8502223-1059-8502223-1597996050255.jpg)
नाली में मिला युवक का शव.
नाली में मिला युवक का शव.
सीओ राजवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक का शव मेहंदी बाग में पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस को शव के पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे मृत युवक की पहचान हो सके. शव देखने से लग रहा है कि मौत कुछ दिनों पहले हुई है. उन्होंने बताया कि आसपास के थानों को इस मामले की सूचना दे दी गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.