फर्रुखाबादःजिले में रविवार देर शाम एक किशोरी का शव फंदे पर लटका मिला. घटना का पता चलते ही हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. परिजनों के मुताबिक मामला आत्महत्या का है. पुलिस ने किशोरी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए.
फंदे पर लटका मिला किशोरी का शव - फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना में किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में रविवार को एक किशोरी का शव उसके घर में ही फंदे पर लटका मिला. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घरवाले गए थे बाहर
जिले के मऊदरवाजा थाना के मोहल्ला नवाब नया मकान पश्चिम सिंधी कॉलोनी के सामने कब्रिस्तान के निकट रशीद अली परिवार संग रहते हैं. घर में उनकी पत्नी शमीम बानो व बच्चे हैं. रशीद अली जरदोजी कारीगरी करते हैं. रविवार को पूरा परिवार शहर में ही एक परिचित के घर गमी में गया था. घर में रशीद की 15 वर्षीय बेटी गुलनाज बानो व दो छोटे बेटे थे. परिजन लौटे तो घर अंदर से बंद था. काफी खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला. आस-पड़ोस के लोग भी आ गए. आसपास के लोगों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो कमरे में गुलनाज बानो फंदे पर लटकी दिखाई दी.
फॉरेंसिक जांच
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. रेलवे रोड चौकी प्रभारी रामकेश यादव ने घटना पर जांच की. फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. चौकी प्रभारी ने बताया कि मामला खुदकुशी का लग रहा है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम के आधार पर कार्रवाई होगी. वहीं, लोगों का कहना है कि पास के ही एक युवक के साथ पिछले दिनों मारपीट की गई थी, बाद में पुलिस ने मामला रफा-दफा कर दिया था. वहीं, परिजनों के मुताबिक मामला आत्महत्या का है.
TAGGED:
news of farrukhabad