उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सैनिक का झाड़ियों में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी पुलिस - झाड़ियों में मिला सैनिक का शव

फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में भूत पूर्व सैनिक का शव मिला है. मृतक लगभग एक सप्ताह से लापता था.

पूर्व सैनिक का झाड़ियों में मिला शव
पूर्व सैनिक का झाड़ियों में मिला शव

By

Published : Oct 3, 2021, 10:14 PM IST

फर्रुखाबाद :जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में पूर्व सैनिक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाक्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, नवाबगंज थाना क्षेत्र के वीरपुर-अचरा रोड पर कछपुर मोड़ के पास झाड़ियों में शव मिला है. शव के कुछ ही दूरी पास एक साइकिल पड़ी थी. मृतक भूत पूर्व सैनिक था, वह 27 सितंबर से लापता था. मृतक का नाम सुरेश चन्द्र दुबे है, वह नवाबगंज थाना क्षेत्र के त्योरी इस्माइलपुर का निवासी था.

27 सितंबर की शाम लगभग 5 बजे वह अपने घर से नवाबगंज मुख्य तिराहा के पास बने अपने दूसरे मकान पर गया था. सुरेश चन्द्र दुबे प्रतिदिन नवाबगंज मुख्य तिराहा के पास बने अपने पर रात के समय सोने जाता था. रोज की तरह जब सुरेश चन्द्र 28 तारीख की सुबह अपने घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की.

काफी प्रयास के बाद भी परिजनों को सुरेश चन्द्र का सुराग नहीं मिला. जिसके बाद सुरेश चन्द्र के बेटे सुनील ने गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को दी. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी. इसी बीच रविवार की शाम को पूर्व सैनिक सुरेश चन्द्र दुबे का झाड़ियों के बीच शव मिला. फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

इसे पढ़ें- Drugs Case: गिरफ्तार हुए अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन

ABOUT THE AUTHOR

...view details