फर्रुखाबाद:जिले में दहेज लोभी ससुराल वालों की हरकत ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. आरोप है कि शादी के 13 महीने बाद ही गर्भवती बहू की ससुरालियों ने हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया. घटना के बाद ससुराल वाले विवाहिता का शव घर में छोड़कर फरार हो गए हैं.
फर्रुखाबाद: फांसी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप - फर्रुखाबाद समाचार
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दहेज मामले में हत्या का मामला प्रकाश में आया है. शादी के 13 महीने बाद नवविवाहिता का शव मंगलवार को फंदे से लटका मिला. सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उसकी बेटी को मार कर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया.
13 माह पहले हुई थी शादी
थाना अमृतपुर के सुभानपुर निवासी लज्जाराम ने अपनी बेटी प्रज्ञा की शादी 13 माह पहले अनुज यादव के साथ की थी. मृतका के पिता लज्जाराम का आरोप है कि विदाई के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रज्ञा को परेशान करने लगे. लड़के पक्ष की ओर से एक लाख रुपये और एक भैंस की मांग होने लगी. उन्होंने बताया कि जब हमने दहेज देने से मना कर दिया तो ससुराल वालों ने लड़की को परेशान करना शुरू कर दिया.
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
पिता लज्जाराम का आरोप है कि एक लाख रुपये व भैंस न मिलने से नाराज पति तथा अन्य परिजनों ने मंगलवार सुबह उनकी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को फंदे से लटका दिया. उन्होंने बताया कि प्रज्ञा गर्भवती थी. वहीं सूचना मिलने पर महिला के पिता व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो चुके थे. उन्होंने तुरंत ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर नवाबगंज थाने की पुलिस ने विवाहिता के पति अनुज, ससुर दलवीर, जेठ बृजेश समेत सास व जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है.
नवाबगंज एसएचओ आरके शर्मा ने बताया कि इस मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना शुरू कर दी गई है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.